उत्तराखंड मदरसों में स्कूली शिक्षा की जगह हो रही अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मदरसों का विशेष सर्वे कराया जा रहा है सर्वे को आगे बढ़ाने का काम पुलिस का होगा उन्होंने कहा कि देखने में आया है विभिन्न स्थानों से आकर लोग यहां बस जाते हैं और इनमें कुछ लोग अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं यह चिंता का विषय है पुलिस बाहर से उत्तराखंड में बसने वाले ऐसे तत्वों की पहचान करें और कुछ गड़बड़ी मिलती है तो उस पर कार्यवाही भी करें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवांछित तत्वों पर रोक लगाने के लिए पुलिस को विशेष अभियान चलाने की जरूरत है ताकि देवभूमि का जो स्वरूप है वह बना रहे।