Home उत्तराखण्ड महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी कर उससे छेड़छाड़ करने का अधिवक्ता...

महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी कर उससे छेड़छाड़ करने का अधिवक्ता पर लगा आरोप।

133
0
SHARE

रूद्रपुर ।

एक अधिवक्ता द्वारा काम कराने के नाम पर महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी कर उससे छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज रपट में पीड़िता का कहना है कि उसके पति की भूमि की प्रतिकर धनराशि प्राप्त करने के संबंध में वह दिसंबर 2019 में डीएम कोर्ट स्थित एसएलएओ कार्यालय आई थी। जहाँ उसे संतोष नामक वकील मिला जिसने उससे कुछ सादे पर व वकालतनामे पर हस्ताक्षर कराए। उसके बाद से वकील उससे यह कहकर रुपए मंगाता रहा कि साहब व ऑफिस में देने के लिए रुपयों की जरूरत है तभी मुआवजे की धनराशि 85 लाख रूपये तुम्हें दिला पाऊंगा। पीड़िता का कहना है अब तक वह लगभग 10 लाख उसे दे चुकी है। किन्तु 3 साल होने को है वकील ने उसका आज दिन तक कोई काम नहीं किया है। उसका कहना था साहब रुपयो से खुश नहीं है अब वो तुमसे मिलना चाहते है। तुमसे मिलते ही साहब तुम्हारा काम कर देंगे। 19 सितम्बर 2022 को रुद्रपुर आई तथा वकील से मिली तो वह बोला डीएम कोर्ट चलो आज तुम्हारा काम करा कर ही दूँगा। उसने अपनी कार में एक व्यक्ति को बिठाया तथा उससे भी कार में बैठने को कहा लेकिन वह पैदल विकास भवन वाले रास्ते पर पहुँची तो विकास भवन से थोड़ा पहले वकील गाड़ी लेकर खड़ा था। उसने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया तथा व्यक्ति को कार से वहीं उतार दिया। पीड़िता का आरोप है कार में वकीन ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। अपनी इज्जत बचाते हुए वह कार से उतर कर तेज कदमों से डीएम कोर्ट की ओर भागी तो देखा डीएम कोर्ट में तो आज छुट्टी है। तब उसे एहसास हुआ कि वकील मूर्ख बनाकर यहाँ तक जानबूझकर लाया था। उसके बाद घर पहुंचकर उसने घटना के बारे में अपनी बेटी से व अपने रिश्तेदारों से बात की। पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने अधीनस्थ को रपट दर्ज करने के निर्देश दिये। पुलिस ने रपट दज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here