Home उत्तराखण्ड आफत बानी बारिश देहरादून थानों मार्ग पर बना पुल टूटा, नदियों का...

आफत बानी बारिश देहरादून थानों मार्ग पर बना पुल टूटा, नदियों का जल स्तर बड़ा, बादल फटने की भी सूचना

139
0
SHARE

आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि एक कॉलर द्वारा समय 02:45 बजे बताया गया कि ग्राम सर खेत रायपुर में बादल फट गया है ।कई लोग फंसे हैं व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है ।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला। वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की सूरत में टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।

घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया।

SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है । किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है,जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है ।

देहरादून दून थानों मार्ग पर बना पुल टूटा अत्यधिक भारी बारिश होने से पुल टूटा

दून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को भी जोड़ता है ये पुल

मौके पर फोर्स व स्थानीय विधायक पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here