उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। दीपक बाली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बीजेपी की सदस्य दिलाई। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी पार्टी सभी का हित चाहने वाली पार्टी है जिसकी विचारों से प्रेत होकर आज दीपक बाली बीजेपी में शामिल हुए हैं और निश्चित तौर पर बीजेपी को एक मजबूती मिलती हुई नजर आएगी।
वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से प्रेरित होकर आज बीजेपी ज्वाइन की है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी की करनी और कथनी में काफी अंतर है। लिहाजा वह आम आदमी पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
Hi, I read your new stuff like every week. Your story-telling style is awesome, keep
doing what you’re doing!
En de netbeheerder kan dan ook rekening houden met jouw zonnepabelen om het stroomnet zo efficiënt
mogelijk te maken.