लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर में हाई कोर्ट के आदेश पर जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा लक्सर उप जिला अधिकारी गोपाल रामबिनवाल व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए ग्राम सुल्तानपुर मे ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए जिसमें सिफ्तेनअली पुत्र यासीन खसरा नंबर 187 (सड़क ) ग्राम सभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। इस (पीर मजार)भूमि पर सात पक्की दुकान बनाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स ले जाकर कब्जा हटाने तथा बेदखली की कार्रवाई कर बुल्डोजर द्वारा सातों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है।
वहीं उप जिलाधिकारी गोपाल राम विनवाल ने बताया की न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही की गई है। सिफ्तेनअली पुत्र यासीन (सड़क ) ग्राम सभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। इस (पीर मजार)भूमि पर सात पक्की दुकान बनाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। प्रशासन द्वारा आज विवादित भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।टीम में उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल, तहसीलदार शालिनी मौर्या लक्सर,प्रवीण लेखपाल लक्सर ,पंकज कुमार, दाऊद अली, नरेंद्र मोहन तामल आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।