सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करने सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुच रहे है। साथ ही इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है। इसे लेकर हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है।सोमवती अमावस्या स्नान पर्व आज है, जिसे लेकर सुबह तड़के से हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्नान कर रहे हैं। वहीं स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन, 16 जॉन ओर 39 सेक्टर में बाटा गया है जिसमें पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि जब भी कोई अमावस्या सोम युक्ता अर्थात सोमवार के दिन पड़ेगी तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या स्नान दान के लिए, पितरों के लिए बहुत ही पुण्य दाई होता है. इस दिन जो लोग अपने पितरों के निमित्त पूजा अर्चना दान इत्यादि करते हैं, उनके पित्र तृप्त रहते हैं और उनका घर धन-धान्य से भरा रहता है. आज के दिन वट सावित्री की पूजा का भी बहुत महत्व है. पति की लंबी आयु और घर में खुशहाली के लिए इस दिन महिलाएं वट की पूजा भी करती हैं. आज के दिन ही महिलाएं वट सावित्री का व्रत भी रखती हैं.सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. आज के दिन हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कर जो व्यक्ति अपने पुरोहितों, ब्राह्मणों को दान इत्यादि करता है, वह उसके पितरों को तो प्राप्त होता ही है
Your post mentioned the benefits of 5-axis machining for complex hydraulic parts.
Could you elaborate on how this stacks up to standard 3-axis
methods in terms of productivity and precision?
Also visit my web site; Valencia