स्थान सितारगंज
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की है। कुल 15 वाहनों का चालान किया गया। इनमें से बगैर कागजातों के चलाये जा रहे 12 वाहन सीज किये गये है। ये वाहन मंडी समिति में खड़े किये गये हैं। जिन वाहनों को सीज किया गया है उनमें एक स्कूल बस है। जिसका न तो परमिट था व फिटनेस। इस बस की फिटनेस वर्ष 2008 से नहीं की गई थी। इसके बावजूद वाहन से स्कूली बच्चे लाये व ले जाये जा रहे थे। एआरटीओ विपिन सिंह ने बताया कि यह रुटीन की चेकिंग थी। जो बकाया कर के मामले है या डग्गामार वाहन चल रहे है, जो गाड़ियां बिना फिटनेश, टैक्स व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के चलाई जा रही है उन वाहनों के खिलाफ छापा मारा गया हैं। सीज की तीन—चार गाड़ियों में टैक्स व परमिट नहीं है। उनका कहना था कि खनन में भी अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही होगी। यह अभियान जनपद भर में चल रहा है।
Existing players will also be rewarded with absolutely free
spins, reload bonuses, and refferral bonuses.
Also visit my web-site :: 토토모아