प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा बदहाल हो चुके लोहाघाट जीआईसी के ऐतिहासिक भवन का संज्ञान लेते हुए कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद जीआईसी लोहाघाट का निरीक्षण कर इस ऐतिहासिक भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा शिक्षा मंत्री ने इसे क्षेत्र व प्रदेश की धरोहर बताया मालूम हो इस ऐतिहासिक भवन की बदहाली की खबर को चैनल ने जोरदार तरीके से चलाया गया था जिसका संज्ञान शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के द्वारा लिया गया है शिक्षा मंत्री ने कहा लोहाघाट ब्लॉक में सीमावर्ती क्षेत्रों व दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूल भवन जर्जर हालत में है उनका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा उन्होंने कहा1oo दिन के भीतर इनकी कार्य योजना बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा मालूम हो लोहाघाट जीआईसी सन 1959 मे क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पंडित बेनी राम पुनेठा के द्वारा के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लिए बनवाया गया था जोकि प्रदेश व जिले के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है लेकिन आज बदहाल है शिक्षा मंत्री के द्वारा संज्ञान लेने पर क्षेत्र के लोगों को इसके सुधरने की आस जगी है झांसी लोहाघाट के भवन की दशा सुधारने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे के द्वारा अपनी ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं उनके द्वारा समाजसेवीयो की मदद से विद्यालय भवन की बाहरी रंग पेंटिंग तक करवाई गई
My spouse and I absolutely love your blog and find most of your post’s
to be exactly what I’m looking for. can you offer guest writers to write
content for you personally? I wouldn’t mind creating a post or elaborating on a number of the subjects you write with regards to here.
Again, awesome blog!
I read this piece of writing fully about the difference of most up-to-date and previous technologies, it’s remarkable article.