Home उत्तराखण्ड रक्तदान जीवन बचाने में महत्वपूर्ण – योगेश

रक्तदान जीवन बचाने में महत्वपूर्ण – योगेश

207
0
SHARE

दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज श्रीरामलीला परिसर में भारत विकास परिषद व हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि योगेश कुमार ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने में सबसे ज्यादा सहायक है आपके द्वारा समय समय पर दिया गया रक्त जरुरतमंद लोगों के इतना काम आता है कि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर संजीवनी के रुप में काम करता है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है और लगातार इस महायज्ञ में निरन्तर अपना योगदान दे रहे दानदाताओं का आभार है। प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन व महेश मित्तल ने कहा कि परिषद सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है और इन प्रकार के कैम्पों से जरुरतमंदों को बहुत सहायता मिलती है।रक्त देने वालों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार,राजू हरियाणवी, सुखदेव सिंह,पवन बडसीवाल
,शिवपाल चौहान, श्यामसुंदर गोगना, कुलदीप गंगवार आदि रहे,
संचालन सचिव अमित गोयल ने किया।इस मौके पर सुरेश जैन,
अजीत सिंह जोशन, महेश मित्तल
, नरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल,पवन बड़सीवाल, राकेश त्यागी,राजीव गुप्ता,मोहन कुमार,हरीश तनेजा, शिवपाल चौहान,अमित गोयल,राजू हरियाणवी, श्याम सुंदर गोगना, कुलदीप गंगवार, सुखदेव सिंह,पलविन्दर सिंह,आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here