Home उत्तराखण्ड खनन विभाग, पुलिस आदि विभागों की संयुक्त टीम ने खनन वाहन पर...

खनन विभाग, पुलिस आदि विभागों की संयुक्त टीम ने खनन वाहन पर बड़ी कार्यवाही की

421
0
SHARE

स्थान सितारगंज

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज में पकड़े नौ वाहन

सितारगंज। खनन विभाग, पुलिस आदि विभागों की संयुक्त कार्यवाही में ओवरलोड व रायल्टी में अधिक समय डाले जाने पर नौ वाहन पकड़े गये।

उप जिलाधिकारी तुशार सैनी के नेतृत्व में खनन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम मलपुरी के पास पीलीभीत रोड पर खनन में लगे वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान नौ वाहन पकड़े गये। जिनमें कुछ ओवरलोड थे। सभी वाहनों में रायल्टी में खनन सामग्री को ले जाने के लिए छह घंटे का समय दिया गया था। माना गया कि इतने समय में वाहन एक ही रायल्टी से दो-तीन बार खनन सामग्री ले जा सकते है। इस पर सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। एसडीएम का कहना था कि रायल्टी में खनन सामग्री को ले जाने के लिए एक घंटे का मार्ग है जबकि समय छह घंटे दिया गया है। इससे लगता है कि एक ही रायल्टी से दो बार खनन सामग्री ले जाई जा रही है। उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। अन्य दोशियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। सैनी ने कहा कि अभी तक प्रषासनिक अमला चुनाव में लगा था। अब अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here