नई दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के घर में एक शख्स ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है जो मानसिक रूप से परेशान लग रहा है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक खुद में ही बड़बड़ा रहा था और बोल रहा था कि उसके शरीर में चिप लगाया गया है और उसे रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जा रहा है। जांच करने पर इस शख्स के पास ऐसा कोई भी उपकरण या चीफ नहीं मिली जो कि संदिग्ध प्रतीत होती हो। हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है.
अजीत डोभाल के घर घुसने के लिए वह नोएडा से लाल रंग की SUV कार किराए पर लेकर पहुंचा था. कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस यह जानना चाहती है कि वहां आने के पीछे रेड्डी का मकसद क्या था.
मालूम हो कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा CISF करती है. उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है.
Ahaa, its pleasant dialogue regarding this piece of writing at this
place at this website, I have read all that, so
at this time me also commenting here.