Home उत्तराखण्ड लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले,आज उत्तराखंड में कोरोना के 814 केस...

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले,आज उत्तराखंड में कोरोना के 814 केस सामने आए ।

518
0
SHARE

देहरादून: आज शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना के 814 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले आज देहरादून में ही में सामने आए हैं। देहरादून में 325, नैनीताल में 233 मामले सामने आए हैं। जनपदवार कोरोना मामलों की बात करें तो
हरिद्वार में 119
ऊधमसिंहनगर में 35
अल्मोड़ा में 14
चमोली में पांच
चंपावत में 13
रुद्रप्रयाग में 6
बागेश्वर 10
पौड़ी 21
पिथौरागढ़ 11
टिहरी 12
उत्तरकाशी में 10 केस सामने आए हैं। एक्टिव केस 2022 हो चुके हैं। कोरोना के मामले लगातार चिंता का सबब बने जा रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 147 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जहां देशभर में मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं प्रदेश के कई दफ्तरों और पर्यटक स्थलों को बंद करने पर भी विचार चल रहा है। उत्तराखंड में आज से बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। वहीं, आरटीओ दफ्तर देहरादून के लाइसेंस सेक्शन में एक कर्मचारी पाॅजीटिव मिलने के बाद कार्यालय बंद कर दिया गया है। अब तीन दिन तक सैनिटाइजेशन के साथ ही कार्यालय में आवाजाही बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here