Home उत्तराखण्ड बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी कार इस हादसे में वन...

बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी कार इस हादसे में वन दरोगा की मौके पर ही मौत

251
0
SHARE

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां धरासू-बड़ेथी-बनचोरा मोटर मार्ग पर गुनाली के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में कार सवार वन दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जो व्यक्ति घायल हुआ है, वो भी वन दरोगा ही बताया जा रहा है। कार में दो लोग सवार बताए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ. कार सवार मूर्ति राम बलूनी पुत्र कमलनयन बलूनी (59) निवासी जखारी और रोशन लाल पुत्र दलपतिराम निवासी डांग ब्रह्मखाल कार से कुछ के लिए जा रहे थे। तभी गुनाली के पास उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई से दोनों का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक मूर्ति राम बलूनी की मौत हो गई थी और रोशन लाल गंभीर रूप से घायल था। रोशन लाल को पुलिस ने 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मूर्ति राम बलूनी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मूर्ति राम बलूनी दिवारीखोल बीट में वन दारोगा के पद पर तैनात थे। वहीं रोशनलाल हातड़बीट में वन दारोगा पद पर तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here