प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी साथ ही नव वर्ष की विविध आई प्रधानमंत्री नदी प्रधानमंत्री ने नव वर्ष के उत्साह व उमंग के साथ ही सचेत रहने की भी बात कही प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वेरियंट को लेकर कही अपनी बात , सीएम ने हाथों को धोना , मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का आग्रह किया प्रधानमंत्री ने कहा पैनिक ना हो सतर्क रहें ओमीक्रोन पर प्रधानमंत्री ने देश को किया संबोधित देश में कितनी स्वास्थ्य व्यवस्था है इसके बारे में भी प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी दी है प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 3000 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं चार लाख ऑक्सीजन सिलेंडर देशभर में दिए गए राज्यों को जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था दी गई है पीएम ने साफ तौर पर कहा देश के पास 18 लाख ऑक्सीजन बेड है 90000 बेड बच्चों के लिए हैं।प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि देश में कोरोना से लड़ने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि 16 जनवरी से हमने वैक्सीन देना शुरू कर दिया था आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज का अभियान पूरा कर चुका है उत्तराखंड और हिमाचल की तारीफ पीएम ने की जहाँ सत प्रतिशत पहली डोज लग चुकी हैपहली नेजल और DNA वेक्सीन भी शुरू होगी पीएम ने कहा कि पिछले 11 महीने से लगातार वेक्सीन का अभियान चल रहा है आर्थिक गतिविधियां भी तेज चल रही है देश को सुरक्षित रखने के लिए और देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हमने कहीं फैसले लिए हैं प्रधानमंत्री ने कहा देश के दूरदराज के इलाकों में भी वैक्सीन लगाई गई प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि यह समय सचेत रहने का है ओमी क्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि बच्चों के लिए भी हमारी पूरी तैयारी है प्रधानमंत्री के अनुसार Omicorn की जबरदस्त चर्चा चल रही हैं ।
पीएम के अनुसार विश्व भर के अनुभवों को देखते हुए निर्णय लिया गया है 15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वेक्सीन अभियान शुरू होगा 3 जानवरी से अभियान शुरू होगा सोमवार से वेक्सीन लगेगी
सरकार ने निर्णय लिया है कि हैल्थ केयर वर्करों को प्रिकॉशन डोज 10 जनवरी से शुरू होगा
60 वर्ष से ऊपर की आयु वालो के लिए भी विकल्प उपलब्ध होगा जो 10 जनवरी से शुरू होगा
And you can also pick to assess and upload to competitor backlinks.
Look at my page :: GSA Search Engine Ranker verified targets