बागेश्वर :
हसील के पुरड़ा व रामपुर गांव के बीच में खुदाई के दौरान एक प्राचीनकालीन मूर्ति मिली है। मूर्ति को देखने ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ रही है। कुछ ग्रामीण मूर्ति की पूजा अर्चना में जुट गए हैं।
पुरड़ा व रामपुर गांव के बीच में रामपुर के कुछ ग्रामीण अपने खेतों में खुदाई कर रहे थे। तभी नीचे से अचानक एक मूर्ति निकल गई।
यह प्राचीनकालीन मूर्ति देखने से शिव-पार्वती की प्रतीत हो रही है। मूर्ति निकलना ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। मूर्ति निकलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। कुछ ग्रामीणों ने मूर्ति को खेत के किनारे रखा और अक्षत- पिठ्या लगाकर माला पहनाई और पूजा अर्चना में जुट गए हैं। मूर्ति किस सदी की है, कितनी पुरानी है और मूर्ति में क्या आकृति उकेरी गई है।इसकी सही जानकारी पुरातत्व विभाग व पुरात्त्वविद ही बता पाएंगे। ईधर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के आला अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल आस्थावान ग्रामीण मंत्रोच्चार कर मूर्ति की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
Heya i am for the first time here. I came across this
board and I find It really useful & it helped me out a lot.
I hope to give something back and aid others like you aided me.
I just like the valuable information you provide on your
articles. I will bookmark your blog and take a look at once more right here regularly.
I am somewhat certain I’ll learn many new stuff right right
here! Good luck for the following!