Home उत्तराखण्ड कोविड 19 के नए वैरियंट से बचाव के लिए उत्‍तराखंड में एडवाइजरी...

कोविड 19 के नए वैरियंट से बचाव के लिए उत्‍तराखंड में एडवाइजरी जारी ।

481
0
SHARE

देहरादून।

कोविड 19 के नए वैरियंट से बचाव के लिए उत्‍तराखंड में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने कोविड-19 वैरियंट से बचाव के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को एडवायजरी जारी की है। इसके माध्‍यम से उन्‍होंने सरकार के निर्देशों का उल्लेख करते हुए जनपदों को अवगत कराया है कि कोविड-19 वैरियंट से संक्रमित साउथ अफ्रीका, हांगकांग में रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें इस नए वैरियंट के अधिक म्यूटेशन पाए गए।नए वैरियंट का संक्रमण गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकता है। सचिव ने जानकारी दी कि हालांकि नए वैरियंट का कोई भी रोगी देश व उत्‍तराखंड में रिपोर्ट नहीं हुआ लेकिन इसके बचाव को देखते हुए सभी जिले अपने स्‍तर पर विशेष सावधानी बरतें।बचाव नियंत्रण, रोकथाम, उपचार की समस्त तैयारियां पूर्ण रखें। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से मानीटरिंग व सभी कोविङ-19 पाजिटिव सैंपल टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल लैब, देहरादून में भेजे जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here