(दीपक भारद्वाज सितारगंज)
सितारगंज। ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र की तमाम समस्यायें रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री की दस दिन में सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने की घोशणा पर विकास खंड में अमल न होने की बात कही।
ज्ञापन में कहा गया है कि लोनिवि ने अभी तक सितारगंज ब्लाक में काम ही षुरू नहीं किया हैं। सबसे ज्यादा दयनीय हालत सिडकुल-चोरगलिया व सितारगंज बिज्टी मार्ग की है। मांग की गई कि कार्य षीघ्र षुरू कराया जाये। एक अन्य ज्ञापन में कैलाष नदी के भूकटाव से प्रभावित ग्राम नकुलिया, कैलाषपुरी, चीकाघाट, तुर्कातिसौर, झुक्हा फार्म, रसोईयापुर, कौंधा अषरफ, कौंधारतन, सलमती, डोहरी, डोहरा, पथरिया फार्म आदि में पिचिंग की मांग की गई। ताकि किसानों की जमीन को बचाया जा सके। ब्लाक प्रमुख ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने वाले पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोशित कर सम्मानित करने की मांग की। उन्होंने सितारगंज की चीनी मिल को चलाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुये किसानों के धान के मूल्य का भुगतान षीघ्र करने की मांग की