देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी के साथ ठंड में बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,चमोली जिलों में हल्की बारिश हो सकती है तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडक बढ़ेगी।
राजधानी देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने की संभावना है। तथा आनेेे वाले सप्ताह मेेंं मैदानी इलाकों विशेेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा बढ़ सकता है।मौसम विज्ञान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में ओस और पहाड़ी इलाकों में पाला बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अगले पांच दिनों में अधिकांश मैदानी इलाकों में कोहरा बढ़ सकता है। खास तौर पर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे में इजाफा हो सकता है।वही इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में वृद्धि हो सकती है। ठंडक बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। खास तौर पर प्रातः एवं शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दिन के वक़्त अभी मौसम सामान्य है, मगर अगले कुछ दिनों में दिन में भी ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा , पहाड़ों में बर्फबारी तथा मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर के चलते आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।