Home उत्तराखण्ड कुमाऊ: कहाँ पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद...

कुमाऊ: कहाँ पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

257
1
SHARE

उत्तराखण्ड :

बीते दिनों राज्य में आयी आपदा के बाद पर्वतीय इलाकों के मार्गों पर दोनों साइड में अत्यधिक मलवा जमा हो गया है जिसको देखते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना से काकडीघाट तक मलुवा सफाई होने के कारण आगामी 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।अधिशासी अभियन्ता राष्टीय राजमार्ग सुनील कुमार ने बताया कि खैरना से काकडीघाट के मध्य आपदा दौरान भारी मलुवा आया है जिससे दुर्घटना जोन बना हुआ है, इसलिए सुरक्षित यातायात हेतु मलुवा हटाना अति आवश्यक है।अधिशासी अभियन्ता राष्टीय राजमार्ग सुनील कुमार ने बताया कि खैरना से काकडीघाट के मध्य आपदा दौरान भारी मलुवा आया है जिससे दुर्घटना जोन बना हुआ है, इसलिए सुरक्षित यातायात हेतु मलुवा हटाना अति आवश्यक है।उन्होनेे जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल से खैरना से काकडीघाट के बीच मलुवा सफाई हेतु 11 नवम्बर से 14 नवम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु बन्द करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एवं मलुवा हटाने हेतु 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक मार्ग को सम्पूर्ण बन्द रखने की स्वीकृति दी। यह राष्टीय राजमार्ग 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक खुला रहेगा जबकि अब 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक बन्द रहेगा।

1 COMMENT

  1. That is really interesting, You’re an overly skilled blogger.
    I’ve joined your feed and sit up for looking for extra of your great post.
    Also, I have shared your web site in my social networks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here