सितारगंज के गांव गोठा की आक्रोशित महिलाओं व ग्रामीणों ने कोतवाली घेरकर दोषीयो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया हंगामा। आपको बताते चलें कि सितारगंज ग्राम गोठा में 20 अक्टूबर की रात को सत्येंद्र कुमार के घर पहुंच कर सितारगंज कोतवाली पुलिस द्वारा जमकर तांडव मचाया गया तथा सत्येंद्र कुमार व उनके परिजनों तथा अन्य महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुए जमकर मारपीट की गई तथा सत्येंद्र कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। इसी को लेकर आज ग्राम गोठा की महिलाओं व ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पुलिस व महिलाओं के साथ तीखी नोकझोंक का भी मामला सामने आया। ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दिया कि जब तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी हम धरने पर बैठेंगे। वही सत्येंद्र कुमार की बहन ने बताया कि लगभग 30 पुलिस वालों ने 20 अक्टूबर की रात को घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया मेरे कपड़े फाड़ दिए तथा जमीन पर पटक पटक कर बुरी तरह मारा-पीटा साथ ही मेरे भाई को भी बुरी तरह मारा-पीटा। उसने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए कुकृत्य का हम बयां नहीं कर सकते। वही गांव की एक पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस वालों ने रात में घर में घुसकर खूब तांडव मचाया बिना कुछ पूछे बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया और घसीटते हुए ले गए। मेरे को भी बाल पकड़कर मारा साथ ही अन्य महिलाओं के साथ भी पटक पटक कर मारा। वही एक प्रेग्नेंट महिला और एक बूढ़ी औरत को भी मार मार कर बेहोश कर दिया पीड़ित महिला ने दोषी पुलिस वालों की गिरफ्तारी की मांग की है।