आज जहाँ अपनी विधानसभा खटीमा में आपदा ग्रस्त क्षेत्रो के निरीक्षण को पहुँचे थे।वही इस दौरान बड़ा हादसा होते होते बच गया। मुख्यमंत्री धामी जब खटीमा के प्रतापपुर- नोसर इलाके में बाढ़ गस्त इलाके के दौरे पर थे।इस दौरान अचानक सीएम की फ्लीट में चल रही गाड़ी सड़क से फिसल कर बाढ़ ग्रस्त पानी मे बह गई।खटीमा के नौसर गांव में पानी के तेज बहाव में पुलिस वाहन का चालक गाड़ी नही संभाल पाया। जिससे चलते पानी मे जीप बहकर गहरे पानी मे पहुँच गई।हालांकि इस घटना के समय मौके पर मौजूद बैठे मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी से बैठे पुलिस कर्मियों को पानी से निकाल उनकी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी सकुशल रेस्क्यू कर लिए गए। वहीं घटना के बाद खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने पुलिस जीप को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही जिनकी मदद से पुलिस कर्मियों की जांच बच गई और बड़ा हादसा होते होते टल गई।
Asking questions are in fact good thing if you are not
understanding something fully, except this piece of writing provides fastidious understanding even.