Home उत्तराखण्ड SDRF और पुलिस ने रायवाला क्षेत्र गंगा नदी टापू पर फंसे 25...

SDRF और पुलिस ने रायवाला क्षेत्र गंगा नदी टापू पर फंसे 25 लोगों का रेस्क्यू कर बचाई जान : देखें वीडियो

383
0
SHARE

आज दिनांक 19/10/2021 को प्रातः थाना रायवाला पुलिस के एमडीटी पर मौ0 आलम द्वारा प्रेषित की गई सूचना प्राप्त हुई, कि रायवाला क्षेत्र में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी किनारे बने टापू में कई लोग फंस हुए हैं उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स के घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा उपरोक्त घटना की सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी के बीच टापू में कई लोग फंस हुए थे, टापू पर फंसने के कारण लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। गंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा था। लोगों की जान पर आफत बन आई थी। चारों तरफ से चीख पुकार का माहौल बना हुआ था।

गोहरी माफी व राम मन्दिर के मध्य स्थित टापू पर फंसे महिलाओं व बच्चों सहित 25 लोगों को बचाने हेतु चलाये जा रहे रेसक्यू अभियान के लिए थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा पुलिस टीम को ब्रीफ कर एसडीआरफ टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गंगा नदी के तेज बहाव में राफ्ट व आपदा प्रबन्धन उपकरणों की मदद से अभियान चलाकर गुर्जरों के परिवार के 25 लोगों को उनके मवेशियों सहित टापू से सकुशल बाहर निकाला गया। नदी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण राफ्ट को संभालनें में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा, किन्तु रायवाला पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा जान जोखिम में डालकर उपरोक्त रेस्क्यू अभियान को सफलता पूर्व संपन्न किया गया।सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उनको सुरक्षित स्थान पर ले जा कर सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here