रिपोर्ट दीपक भारद्वाज
श्री राम लीला संचालन समिति के तत्वाधान में चौदहवे लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध, अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
गुरुवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद चौदहवे दिन की लीला का शुभारंभ हुआ। श्री बाल कृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों ने स्वामी श्याम सुंदर शर्मा के निर्देशन में लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध, अहिरावण वध , संजीवनी बूटी आदि की लीला का सुंदर मंचन किया। मंचन के दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन किया गया। भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलने से ही जीवन का उद्धार सम्भव है। लखनलाल को शक्ति लगने से रामदल में सभी चिंतित हो गए। हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लेकर लखन लाल जी के प्राण बचाये। मंच का संचालन एडवोकेट अमित रस्तोगी ने किया। इस अवसर श्री रामलीला संचालन समिति के संयोजक राकेश त्यागी, एमपी तिवारी, सुरेश जैन, राजेन्द्र चौहान, आदेश ठाकुर, भीमसेन गर्ग, एडवोकेट अमित रस्तोगी, पवन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आशीष पांडेय, दीपचंद्र कौशल, अजय कौशल, सौरभ सक्सेना, शिवपाल सिंह चौहान, अनिल गुप्ता, मनोज अरोरा, नीरू गुप्ता, महिपाल सिंह चौहान, रमेश यादव, भगवान सिंह भंडारी, सुरेंद्र चौहान, नरेश ठाकुर, धर्मा देवी, नीरज गुप्ता, प्रेमवती रस्तोगी, पूनम सक्सेना, कलावती, शकुंतला, माया देवी आदि लोग उपस्थित रहे।