टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मेहराब गांव के समीप टिपरी मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है यह सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर को लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की तड़के टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी , कार में तीन लोग सवार थे , सूचना पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। उक्त गाड़ी वैगनआर थी जिसका नम्बर UK09 A /9329 है। कार सवार नजदीकी शादी समारोह से अपने घर की ओर वापस आ रहे थे। मेहराब गांव के समीप गाड़ी पर नियन्त्रण नही रहा ,जो 400 मीटर गहरी खाई मे जाकर गिर गई। SDRF जवानों ने अंधेरे में ही गहरी खाई में उतर कर , घायल व्यक्ति ,दीपक पुत्र किशोरी लाल निवासी बोराडी टिहरी को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग पर ऊपर लाया गया व उचित इलाज हेतु 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कार सवार अन्य दो व्यक्तियों,1- तेजपाल सिंह पुत्र सोबन उम्र 36 निवासी उखड़ पट्टी खास टिहरी व 2- नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह उम्र 30 निवासी फलिंदा घन्साली टिहरी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, जिन्हें बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
If you are in matric you will need to have to send the bnk your National Senior certificate.
My homepage – 무직자대출