उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चल रहे हिंसा मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। धरना देने से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बल प्रयोग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व मंत्री हरीश रावत के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है। पुलिस ने हरीश रावत समेत तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गयी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. जानकारी के मुताबिक, वाहनों द्वारा कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी में आग लगा दी।
Oh my goodness! Amazing article dude! Thanks, However I am experiencing problems with your RSS.
I don’t know why I can’t join it. Is there anybody else having similar RSS problems?
Anyone that knows the solution will you kindly respond? Thanks!!
Superb, what a website it is! This web site provides useful data to us,
keep it up.