Home उत्तराखण्ड धौली नदी पर एचसीसी कंपनी बैचिंग प्लांट नदी में बहा

धौली नदी पर एचसीसी कंपनी बैचिंग प्लांट नदी में बहा

423
1
SHARE

तस्वीरें चमोली की है
यह तस्वीर चमोली के जोशीमठ विकासखंड के तपोवन क्षेत्र की है जहां धौली नदी पर एचसीसी कंपनी का बैचिंग प्लांट नदी के तेज बहाव में बह गया है ।
आप देखिए किस तरीके से नदी के तेज बहाव में बैचिंग प्लांट का ड्रम बेकर नीचे की ओर जा रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे धौली नदी तेज बहाव में बह रही है

नदी के तेज बहाव में जो भी चीज सामने आ रही है नदी का पानी अपने साथ बहाकर निचले इलाकों में ले जा रहा है 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद तपोवन के एनटीपीसी बैराज में भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हुआ था बैराज को काफी नुकसान पहुंचा है अब धीरे धीरे जैसे-जैसे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है मलवा भी तेजी के साथ बह कर रहा है एचसीसी कंपनी को 7 फरवरी को आए ग्लेशियर के मलवे से काफी नुकसान हुआ था और अब बारिश भी यहां नुकसान पहुंचा रही है
रविवार को एसीसी के कार्यालय भी बह गए हैं बैचिंग प्लांट भी बह गया है मानसून की बारिश ने अभी केवल दशतक की दी है और पहाड़ों में लगातार कहर जारी है

1 COMMENT

  1. Howdy! Someone in my Myspace group shared this site with us so I came to take a look.
    I’m definitely loving the information. I’m book-marking and will be tweeting
    this to my followers! Terrific blog and terrific design.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here