जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव सुभाई में जेसीबी मशीन पहुंचने के बाद ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है 14 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई पार करके सुभाई गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था
लेकिन पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जा रही सड़क अब गांव तक पहुंचने ही वाली है जिसके बाद गांव के लोगों ने खुशियां भी मनानी शुरू कर दी है पहली बार गांव में सड़क कटिंग के कार्य करने वाली जेसीबी मशीन के पहुंचने पर गांव के लोगों ने पूजा पाठ करके एक-दूसरे को मिठाई खिलाई ।
गांव के स्थानीय युवा सौरभ ने बताया कि सड़क की मांग को लेकर गांव के ग्रामीणों ने कई सालों तक आंदोलन किया उसके बाद गांव को जोड़ने वाली सड़क स्वीकृत की गई उन्होंने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट और सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं का आभार जताया जिन्होंने गांव को जोड़ने वाली सड़क बनाने में विशेष सहयोग दिया