Home उत्तराखण्ड नेपाली एक्ट्रेस नीतू कोइराला अब इंडिया में कराएंगी अपनी संस्कृति की पहचान

नेपाली एक्ट्रेस नीतू कोइराला अब इंडिया में कराएंगी अपनी संस्कृति की पहचान

1170
0
SHARE

दीपक भारद्वाज सितारगंज

किसी भी फील्ड में सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है और संघर्ष के बाद जो लक्ष्य की प्राप्ति होती है उसका आनंद ही कुछ और है सपने तो सभी देखते हैं लेकिन सपने उन्हीं के सच होते हैं जो उन्हें हकीकत में बदलना जानते हैं और उसके लिए कठिन परिश्रम करना जरूरी है ऐसा ही एक संघर्षरत अभिनेत्री का नाम है नीतू कोइराला ।
नेपाल काठमांडू निवासी नीतू विगत 12 वर्षों से नेपाल की फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रही है मॉडल ,एक्ट्रेस, डांसर नीतू कोइराला पिछले दिनों एक अवार्ड कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आई हुई थी उनसे हमारी कई मुद्दों पर लंबी बात हुई नेपाल की राजधानी काठमांडू निवासी नीतू का जन्म व शिक्षा दोनों यहीं रहकर पूर्ण हुई है त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से इन्होंने साइकोलॉजि व इंग्लिश विषय पर ग्रेजुएशन की है इनके परिवार का ताल्लुक क्योंकि राजनीति से है तो समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली फिल्मी फिल्म जगत से इनको बचपन से ही लगाव था स्कूल कालेज के मंचों पर भी इन्होंने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसके अलावा भी अनेकों सांस्कृतिक मंच पर इनको इंटरटेनमेंट के लिए सम्मानित किया गया कालेज के बाद उन्होंने नेपाल व इंडिया की कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं फैशन शोज में काम किया नेपाली शार्ट फिल्म 72 घंटे में ही पूरी कर दी जिसमे इन्होंने लीड रोल किया है नेपाली म्यूजिक एल्बम में भी नीतू ने अभिनय के जौहर दिखाए हैं कई सरकारी विज्ञापनों में भी उन्होंने अभिनय किया है सम्मान
नेपाल व इंडिया से दुबई कतर जैसे देशों में भी इनको अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है इंडिया नेपाल में होने वाले प्रतियोगिताओं में जूरी मेंबर की हैसियत से भी इनकी उपस्थिति रहती है नेपाल फिल्म फेस्टिवल 2019 की सदस्य हैं नेपाल के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी भी इनके पास है नेपाल आर्टिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन सदस्य भी है
सामाजिक सेवाएं
समाज सेवा का शौक भी इन्हें युवावस्था से ही है कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर गरीबों की आर्थिक सहायता स्वास्थ्य सेवा बुजुर्गों की मदद में भी यह हमेशा आगे रहती हैं लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाईहै । कुमाऊं केसरी के साथ साक्षात्कार में नीतू कोइराला ने बताया कि बिल्कुल फुर्सत नहीं मिलती अधिकांश समय सफर में ही व्यतीत होता है क्योंकि इनको इंटरनेशनल स्तर पर ख्याति प्राप्त है उन्हों देश-विदेश की संस्थाएं निमंत्रण देती हैं इसके बाद भी कुछ समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं।
भविष्य योजना
नीतू ने बताया कि उन्होंने नेपाल की फिल्म इंडस्ट्री में जितना भी समय लगा है उसका उनको फल मिला है लेकिन अब उनकी इच्छा है कि वह नेपाल का नाम इंडिया में भी रोशन करें इसके लिए उन्होंने प्रारंभिक प्रयास शुरू कर दी हैं इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री में भी कार्य करेगी इसके लिए नीतू मुंबई दिल्ली के कई डायरेक्टर से मुलाकात कर चुकी है तथा उन्हें कई ऑफर भी मिले हैं वह बहुत ही सकारात्मक प्रभाव की कलाकार है वही कार्य को पूरे समर्पण भाव से कार्य करती है समाज सेवा करती हैं समाज के प्रति समर्पण के चलते मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है आर्ट एंड कल्चर खेल समाज सेवा आदि क्षेत्र के विशेष लोगों को ही इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here