Home उत्तराखण्ड पहाड़ों में छाई बदली बर्फबारी और बारिश की संभावनाएं

पहाड़ों में छाई बदली बर्फबारी और बारिश की संभावनाएं

309
3
SHARE

जनवरी पहले सप्ताह के बाद लोगों को बर्फबारी का इंतजार है लेकिन पहाड़ों में इस बार मौसम में अपनी पूरी बेरुखी दिखाई और ना बारिश हुई और ना ही बर्फबारी लेकिन बुधवार को सुबह से ही पहाड़ों में हल्के हल्के बादल छाए हुए हैं जिससे बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं दिख रही है सुबह से ही जोशीमठ के ऊपरी इलाकों में बादल छाने से निचले इलाकों में हल्की ठंड बढ़ गई है बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है वहीं मौसम विभाग ने भी पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन पहाड़ों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो सकती है स्थानीय निवासी अमित रतूड़ी और मनीष का कहना है कि 2019 और 20 में अच्छी बर्फबारी हुई लेकिन इस बार कम बर्फबारी, बारिश से किसान भी मायूस हैं और पर्यटक स्थल में भी बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को भी मायूसी का सामना करना पड़ा लेकिन अब थोड़ा मौसम बदल चुका है उम्मीद जताई जा रही है कि औली जैसे सुंदर हिम क्रीड़ा स्थल में अच्छी बर्फबारी होगी और यहां पर सैलानी पहुंचेंगे साथ ही बताया कि किसानों को भी यह बर्फबारी एक वरदान साबित होगी क्योंकि सेब की फसल को अच्छी खासी बर्फबारी की आवश्यकता होती है तभी सेब की पैदावार भी अच्छी होती है और बागवानी करने वाले किसानों को भी लाभ होता है

3 COMMENTS

  1. My brother suggested I might like this blog.
    He was totally right. This post actually made my day.

    You can not imagine just how much time I had spent for this info!
    Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here