स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली ।देशभर में हो रहे किसान आंदोलन की चिंगारी अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी फैलने शुरू हो गई है. वही पहाड़ी क्षेत्रों में भी किसान आंदोलन को लेकर प्रदर्शन होने लगे हैं, थराली में भी किसान आंदोलन का समर्थन करते पहाड़ी किसानों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा थराली में पहाड़ी किसानों ने राज्य आंदोलनकारी और ukd के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष भूपाल सिंह गुसाईं के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए देश
भर में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए पहाड़ी किसानों की फसलों को भी msp के अंतर्गत रखने की मांग की है प्रदर्शनकारियों ने मांग की है।
कि पहाड़ी सभी फसली उत्पादों को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में रखकर तहसील और विकासखंड स्तर पर विपणन केंद्र खुलवाए इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे पहाड़ी किसानो ने सड़को पर घूम रही आवारा गायों के संरक्षण के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि आये दिन बाजार क्षेत्रो में गायों की संख्या बढ़ती जा रही है सरकार इन छोड़ी हुई गायों के लिए गौशालाओं का निर्माण कराए
वहीं प्रदर्शनकारियों ने जंगली जानवरों और बंदरो से किसान की फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार से मांग की है। सरकार बंदरो का बंध्याकरण कराकर बंदरो को बंदरबाडों में डाले ताकि बंदरो द्वारा किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके
प्रदर्शन कर रहे लोगो ने अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रभारी तहसीलदार थराली को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द उनकी मांगो को पूरा करने की बात कही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती है तो 26 जनवरी को पहाड़ी किसानों बड़ी तादात में जुटाकर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे । इस दौरान मदन मोहन देवराड़ी , जगमोहन रावत , विजयपाल, धीरेंद्र , गोविंद , सुरेंद्र , हरेंद्र आदि लोग मौजूद थे
whoah this weblog is great i like studying your posts.
Stay up the good work! You understand, many persons are searching around for
this info, you can help them greatly.