स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज, नशे के खिलाफ़ कोतवाली पुलिस ने एक जागरूकता अभियान चलाया। नशे की ओर आकर्षित होती युवा पीढ़ी और नशे के आदि हो चुके अन्य लोगों को पुलिस ने नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले घातक परिणामों की जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की अपील की है। पुलिस द्वारा जगह जगह पोस्टर लगाकर समाज को संदेश देने कार्य किया जा रहा है। समाज मे फैली सबसे बड़ी बुराई को जड़ से खत्म करने के प्रायास में जुटी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य तो किया जा रहा है लेकिन कुछ समाज के दुश्मन बेखोफ नशे का काला कारोबार कर लोगों को आसानी से नशीले पदार्थ उपलब्ध करा कर वारे न्यारे करने में लगे है। पूरी मुस्तैदी से इस कार्य मे लगी पुलिस ने भी अब ऐसे लोगों के खिलाफ कमर कस ली है पुलिस के मुताबिक अब ऐसे लोगों की खैर नही है।
वही कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।क्योकि आज हमारी नई पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रही है और हमारे बच्चों को नशे की लत लगती जा रही और नई पीढ़ी बर्बादी की ओर बढ़ रही है।इसको देखते हुए एंटी ड्रग्स ड्राइव बनाया गया है।इसको लेकर ही हम ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके चालान भी कर रहे है और साथ ही पुलिस उनको समझा भी रही है कि नशा हमारे लिए कितना घातक है।