उत्तराखंड का दुर्गम ट्रेक गुप्त खाल (5830 मीटर ) को तीन ट्रेकरो के दल द्वारा अक्टूबर माह में पुरा करने वाला पहला दल बना .
गुप्त खाल को- द सीक्रेट पास के नाम से जाना जाता हैं जो कि उत्तराखंड का अभी तक का सबसे दुर्गम और कठिन हाई माउंटेन पासों हैं ,पहली बार इसे फ़्रेंक स्मिथ ने 1933 में सफलता पूर्वक किया था उसके बाद 77 साल बाद 2010 मे दिल्ली के दल ने इस पास को किया उसके बाद 9 साल बाद 2019 में बंगलोर के दल ने और 17 अक्टूबर 2020 को बिना गाइड की मदद के माउंटेन ट्रेक्स बद्रीनाथ के राहुल मेहता , उत्तरकाशी के गंगा राणा और उखिमठ -रांसी के मुकेश नेगी के संयुक्त अभियान ने सफलता पूर्वक पुरा किया .इस तरह से इस पास को पुरा करने वाला यह तीसरा भारतीय दल ,और अक्तूबर माह में सफलता पूर्वक करने वाला यह पहला भारतीय दल बना.
माउंटेन ट्रेक्स के राहुल मेहता बताते हैं कि अक्टूबर माह में यह दुर्गम ट्रेक और भी ख़तरनाक हो जाता हैं और बिना रोप के चढ़ना बहुत ही थरिल्लिंग था, हम लोगों ने कम साधन और सीमित खाने में इस ट्रेक को पुरा किया जो कि इसे और भी रोमांचक बनाता है
मुकेश नेगी और गंगा राणा बताते हैं कि इस ट्रेक को करने से पहले आपको बेसिक माउंटैनीयरिग और पूर्व हाई अल्टीटूड ट्रेक का अनुभव होना ज़रूरी हैं ,
अक्टूबर माह में गुप्त खाल बेस केम्प (5700 mtr) का तापमान – 25 डिग्री से भी नीचे गिर जाता हैं , और ऐसे मे यहाँ रात बिताना अपने आप में एक चुनौती हैं,