कुलसारी के गैरबारम क्षेत्र में शराब की अवैध ब्रिकी , बाहरी क्षेत्रों से गांव में पहुंचाई जा रही है.अवैध शराब
स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली।गैरबारम गांव में अवैध रूप से शराब की भारी बिक्री को रोके जाने की मांग को लेकर गांव की ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेज कर क्षेत्र में गस्त किए जाने की मांग की हैं।
गैरबारम की ग्राम प्रधान मधु देवी ने जिलाधिकारी चमोली को भेजे एक ज्ञापन में कहा हैं कि पिछले लंबे समय से गैरबारम गांव के साथ ही आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बहारी क्षेत्रों से अंग्रेजी शराब ला कर खुलेआम बेची जा रही हैं।
इसका सब से अधिक खामियाजा गांव की महिलाओं एवं युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने भारी मात्रा में आ रही शराब को रोकने एवं गांव में राजस्व पुलिस के समय-समय पर छापे मारी करने के आदेश जारी करने की एसडीएम से मांग करते हुए कहां है कि इस दौरान गांव की महिला मंगल दल छापामारी में टीम को पूरा सहयोग करेगी।
It’s awesome in support of me to have a website, which is beneficial in support of my knowledge.
thanks admin
I delight in, lead to I discovered just what I was looking for.
You’ve ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a
great day. Bye
Spirituality At Work Because Sort Of Leave Home Without You 프라그마틱 슬롯무료