स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया किस कदर दम तोड़ रहा है.उसकी एक बानगी चमोली जिले के थराली विकासखंड में देखने को मिल रही है।यहां प्रमुख उपडाकघरों में से एक थराली डाकघर में पिछले 6 महीनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है। जिससे यहां पर कोई भी काम नहीं हो पा रहे हैं आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आम जनता का कहना है कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है लेकिन थराली पोस्ट ऑफिस ने माडम जलने कामकाज ठप है वही जनप्रतिनिधि हो या आला अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहा है आलम ये है कि केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया का नारा थराली आते आते पूरी तरह से मुंह चिढ़ाने सा लगता है ऐसे में कामकाज ठप होने के चलते यहां आने वाले ग्राहकों को मायूस ही घर लौटना पड़ रहा है।
लंबे समय से पोस्ट सेवाएं बदहाल होने के चलते आम जनता में भी रोष व्याप्त है .दरसल इसी वर्ष फरवरी माह में डाकघर में लगा मॉडेम जल गया था जिसकी सूचना डाकघर के पोस्टमास्टर द्वारा आला अधिकारियों को दी गई लेकिन अब 6 माह बाद भी खराब और फुके मॉडेम को रिप्लेस कर नया मॉडेम थराली डाकघर को उपलब्ध न हो सका जिसके चलते डाकघर के ग्राहक ही नही यहां के कर्मियों को भी फजीहत उठानी पड़ रही है जहां आम ग्राहकों के बैंकिंग कार्य नही हो पा रहे हैं वही पोस्ट ऑफिस के कर्मियों को डाक लगाने या भेजने के लिए दूसरे पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है ताकि पोस्ट ऑफिस के डाक सम्बन्धी कार्य प्रभावित न हो सकें
सरकार डिजिटल इंडिया के तहत अब पोस्ट ऑफिस में भी सहूलियत के लिहाज से डाक ओर बैंकिंग सेवाओ को ऑनलाइन करा चुकी है लेकिन 6 माह से डाक विभाग थराली डाकघर में एक मॉडेम उपलब्ध न करा सका इससे तो यही लगता है कि सरकार की ये ऑनलाईन प्रणाली और डिजिटल इंडिया अब आम जनता के साथ साथ डाकघर में तैनात कर्मचारियों के लिए भी गले की फांस बन चुकी है
I like the helpful information you provide to your articles.
I’ll bookmark your weblog and take a look at again here regularly.
I am reasonably certain I’ll be informed lots of new stuff proper right
here! Good luck for the next!