Home उत्तराखण्ड कोरोना संक्रमण के बाद एडवेंचर व्यवसाय ठप मदद के लिए आगे आए...

कोरोना संक्रमण के बाद एडवेंचर व्यवसाय ठप मदद के लिए आगे आए एजेंसियां

415
1
SHARE

उत्तराखंड में एडवेंचर का व्यवसाय करने वाले लोग कोरोनावायरस के चलते काफी प्रभावित हो चुके है। विशेष तौर पर एडवेंचर में गाइड, कुकिंग घोड़े खच्चर, का कार्य करने वाले लोग इस विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। ऐसे लोगों को एस्किमो और कर्नाटका के एडवेंचर के शौकीन लोगों ने एडवेंचर से जुड़े हुए गांव में पहुंचकर राहत सामग्री बाटी कोरोना संक्रमण ने ट्रैकिंग व्यवसाय को उत्तराखंड में ठप कर दिया है देश-विदेश के सैलानी ट्रैकिंग का लुफ्त उठाने के लिए पहाड़ों पर नहीं आ पा रहे हैं जिससे ट्रैकिंग का प्यार को व्यवसाय करने वाले लोग काफी मायूस है इसलिए इन जी मदद के लिए कई एजेंसियां आगे आ रही है जिसमें जोशीमठ में एस्किमो ट्रैकिंग एजेंसी लोगों की मदद कर रही है, एस्किमो एजेंसी के प्रबंधक दिनेश उनियाल ने बताया कि लगभग 45 परिवारों को जोशीमठ क्षेत्र के अलग-अलग गांव में ऐसे लोग जो एडवेंचर का शौक रखते हो और केवल एडवेंचर व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनको राहत सामग्री बांटी गई उन्होंने बताया कि इसमें कर्नाटका के लोग भी बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं । कर्नाटका के शारदा हांडे और मिलान ने एडवेंचर से जुड़े हुए लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here