स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
देश में नशे के बढ़ते प्रकोप के चलते आज के युवा पीढ़ी नशे की जद में है जिस को लेकर सरकार के द्वारा समय समय पर नशा मुक्ति कार्यक्रम जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
वही आज थराली नगर क्षेत्र में मुख्य बाजार में थाना थराली और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा युवाओं में नशे के बढ़ रहे प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया ,पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर सिंह पंवार ने नगर प्रशासन के साथ मिलकर आमजन से नशे की समाज मे बढ़ रही व्यापकता को रोकने और तंबाकू उत्पादों के प्रयोग न करने के साथ ही ड्रग्स को समाज से उखाड़ने के लिए संकल्पबद्ध करने की मुहिम शुरू की
थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एक सप्ताह तक थाना थराली द्वारा थाना क्षेत्र में ड्रग्स विरोधी जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे स्कूल से 100 मीटर तक कोई भी नशीला पदार्थ नहीं बेचा जाएगा ऐसा करते हुए अगर कोई पकड़ा गया तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही नशे को रोकने के लिए सघन छापेमारी के साथ ही ड्रग्स के लती लोगो की काउंसलिंग करवा कर उन्हें इस लत से निजात दिलाने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे
See What Double Glazing High Wycombe Tricks The Celebs Are Using Double glazing high wycombe
What’s The Job Market For Upvc Patio Doors Professionals Like?
Upvc Replacement Door Panel
Choosing The Right Poker Table For Residence 에볼루션 바카라 불법