Home उत्तराखण्ड देव स्थलम बोर्ड की बैठक को लेकर भेजा ज्ञापन

देव स्थलम बोर्ड की बैठक को लेकर भेजा ज्ञापन

405
0
SHARE

उत्तराखंड सरकार के द्वारा गठित देव स्थलम बोर्ड का एक बार फिर से स्थानीय हक हकूक धारियों ने विरोध किया है बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य नरेशानंद नौटियाल ने उत्तराखंड के राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन तहसील प्रशासन जोशीमठ के द्वारा भेजा है जिसमें लिखा गया है कि पूरे उत्तराखंड सहित भारत देश में कोरोनावायरस से महामारी फैली हुई है इस बीच उत्तराखंड सरकार देव स्थलम बोर्ड की पहली बैठक करने जा रही है उन्होंने आरोप लगाया है कि जब केंद्र सरकार ने वाणिज्य ,सामाजिक ,राजनीतिक, धार्मिक, कार्यों पर रोक लगा दी है तो इस बीच उत्तराखंड सरकार गुपचुप तरीके से क्यों इस बैठक को करने जा रही है आरोप लगाया कि अभी बोर्ड में सदस्यों का पूर्ण रूप से चयन नहीं हुआ है उससे पहले ही सरकार बैठक कर रही है जो उत्तराखंड सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े करती है पत्र में यह भी लिखा गया है कि सरकार स्थानीय हक हकूक धारियों के हकों को दबाकर उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है इसलिए हक हकूक धारी इस देव स्थलम बोर्ड का विरोध करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here