Home उत्तराखण्ड चमोली जनपद में नशे और मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए लिखा...

चमोली जनपद में नशे और मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए लिखा पत्र

848
2
SHARE

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया को जिले की सभी तहसीलों के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभागीय अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने चमोली जनपद में हो रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है पत्र में लिखा गया है कि चमोली जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में लोग नशे का बहुत अधिक मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं जिससे सबसे अधिक प्रभावित नई पीढ़ी हो रही हैं पत्र में लिखा गया है । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने का मन बना लिया है कहा कि प्रशासन को पत्र लिखकर इस ओर कार्रवाई करने की मांग की है वही पत्र में यह भी मांग की गई है कि जो व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त रहता है उसका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि लोगों को पता चल सके कि चमोली जिले में युवा पीढ़ियों को नशे के कारोबार में कौन धकेल रहा है अब देखना यह होगा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस पत्र में चमोली पुलिस और प्रशासन किस तरीके से नशे के कारोबार को रोकने में कामयाब होता है पत्र में विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष चिंतामणी सेमवाल, विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, विभाग मंत्री पवन राठौर, जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, जिला कार्याध्यक्ष प्रताप लूथरा, जिला उपाध्यक्ष सतीश सेमवाल, मनोरमा देवली, प्रान्त सदस्य अतुल शाह, कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद ममगाई, बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रकाश बर्तवाल, जिला संयोजक जितेंद्र कठैत, प्रवीण डोभाल, माहेश्वर सिरस्वाल, दिनेश नेगी, हरेंद्र सिंह आदि ।।

2 COMMENTS

  1. Wonderful blog! I found it while searching on Yahoo News.

    Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News?
    I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
    Cheers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here