Home उत्तराखण्ड उर्गम में होम क्वारंटीन का पालन ना करने पर ग्रामीणों ने एक...

उर्गम में होम क्वारंटीन का पालन ना करने पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के प्रति रोष व्यक्त किया

579
1
SHARE

उर्गम में होम क्वारंटीन का पालन ना करने पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के प्रति रोष व्यक्त किया है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिवम कुमार ऋषिकेश से कुछ दिन पहले ही गांव में पहुंचा और अपने साथ अन्य लोगों के साथ उर्गम बडगिण्डा आया है जहां उसका अपना व्यक्तिगत मकान का निर्माण कार्य चल रहा है ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण के शर्तों को पूरा नहीं कर रहा है और कई बार स्थानीय दुकानों में भी घूमता हुआ नजर आ रहा है डॉक्टरों के आने पर यह व्यक्ति अपने ही घर में रहता है और डॉक्टरों के जाने के बाद निर्माण कार्य में लग जाता है वही गांव की प्रधान श्रीमती मिलकल देवी का कहना है कि जो व्यक्ति कुछ दिन पहले ही ऋषिकेश से आया है और अपने मकान का निर्माण कार्य कर रहा है प्रधान ने बताया कि व्यक्ति अपने ही नवनिर्मित मकान में निर्माण कार्य कर रहा है । वही जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनयाल का कहना है कि नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखना होगा उसी से ही कोरोनावायरस जैसी महामारी से निजात मिल सकता है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोगों को एक जैसे आदेश दिए गए हैं अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 COMMENT

  1. Hello there, I found your web site by means of Google while looking for a comparable subject, your web site came up, it looks good.
    I have bookmarked it in my google bookmarks.
    Hello there, simply changed into aware of your weblog
    thru Google, and located that it is really informative.
    I am going to watch out for brussels. I will be grateful if
    you happen to continue this in future. Lots of people will
    likely be benefited out of your writing. Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here