Home उत्तराखण्ड निजी विद्यालयों द्वारा लॉक डॉउन के दौरान फीस बढ़ाने से रोकने को...

निजी विद्यालयों द्वारा लॉक डॉउन के दौरान फीस बढ़ाने से रोकने को लेकर ज्ञापन

467
0
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज क्षेत्र के निजी विधालयो द्वारा लॉक डॉउन के चलते वार्षिक शुल्क बढ़ाने व मासिक फीस बढ़ाने तथा मांगने को लेकर क्षेत्र के लोगो ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा तहसीलदार सितारगंज को। लोगो द्वारा सभी निजी विद्यालयों द्वारा तीन माह की फीस माफ करने व पिछले साल की यथा स्थिति से वार्षिक शुल्क व मासिक फीस ही इस वर्ष भी लेने की की गयी मांग।

सितारगंज क्षेत्र के दर्जनों अभिभावकों ने तहसील सितारगंज पहुँचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी को सौपकर कहा है कि इस कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरा देश 22 मार्च से लॉक डॉउन पर है। वही लोगो के कामकाज ठप्प हो गए है।लोग घरों से बाहर नही निकल रहे है।ऐसे में सभी विद्यालय कॉलेज भी बंद है।ऐसे में निजी विद्यालयों द्वारा वार्षिक शुल्क बढ़ा दिया गया है तो वही मासिक फीस भी बढ़ा दी गयी है ओर निजी विद्यालयों द्वारा जमा करने को बोला जा रहा है।इसीको लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित तहसीलदार सितारगंज को सौपा गया है।जिसमे मांग की गई है कि जहाँ हर व्यक्ति को घर चलाना इस लॉक डॉउन के चलते हो गया है तो वह बड़े हुए निजी विद्यालयों के शुल्क कहाँ से दे।हमारी मांग है कि सभी निजी विद्यालयों को 3 माह की बच्चो की फीस माफ कर देनी चाहिए और साथ ही पिछले साल जो वार्षिक शुल्क लिया गया था वो ही इस वर्ष लेना चाहिए ओर पिछले साल की जो मासिक फीस थी इस साल भी उतनी ही मासिक फीस लेनी चाहिए।
वही तहसीलदार सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के कुछ लोग आए थे उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है।जिसमे क्षेत्र के निजी विद्यालयों द्वारा 3 माह की फीस माफ करने व वार्षिक शुल्क व मासिक फीस न बढ़ाने की मांग की गयी है जिसको तत्काल जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है साथ ही एक कापी शिक्षा विभाग के शिक्षाधिकारी को भी भेजी जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here