देशभर में जहां कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है, और इस लॉकडाउन में जहां लोग घरों में कैद हैं सड़को पर सन्नाटा पसरा है । वहीं इन दिनों जंगली जानवर सड़को पर उतर आए हैं ,हम बात कर रहे हैं चमोली जिले थराली विकास खण्ड के ग्वालदम क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के बीच गुरुवार सुबह एक तेंदुए का बच्चा घुस गया ,जिसे देखकर आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गया ,आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी ,जिसके बाद वन विभाग की टीम ने खंपाधार के समीप से तेंदुए के बच्चे को पिंजरे में कैद कर लिया ,
वन विभाग ने तेंदुए के बच्चे को दूर जंगल के बीच ले जाकर छोड़ दिया आपको बता दें कि ग्वालदम बाज और बुरॉस, देवदार से सटे जंगल होने के चलते यहां अनेक प्रकार के जंगली जानवर कहते हैं।
All yoou have too do is play your favored games with your preferred
crypto coin, and you qualify.
my web-site … Joe2006.Com