भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग माना से लगभग 10 किलोमीटर आगे बलवान नाले के पास अचानक पहाड़ी से ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गिरा उस दौरान बीआरओ के जवान सड़क पर बर्फ हटाने का काम कर रहे थे बीआरओ ने बद्रीनाथ धाम तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया है अब बीआरओ के अधिकारियों का लक्ष्य माना पास तक मार्ग खोलना है बीआरओ के अधिकारी संजय दत्त डोभाल ने बताया कि इस माह के आखिर तक माना पास तक सड़क पर आए हुए बड़े-बड़े 50 -50 फिट के ग्लेशियरों को साफ करके सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश पर केवल मशीनों के द्वारा ही सड़क से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है कोरोनावायरस के खतरे को मध्य नजर रखते हुए केवल मशीनों के द्वारा ही बर्फ साफ करने का काम जारी है