Home उत्तराखण्ड एनटीपीसी भी आई आगे

एनटीपीसी भी आई आगे

481
2
SHARE

अपने मूल कार्य (विद्युत उत्पादन) के साथ साथ एनटीपीसी ने हमेशा ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एनटीपीसी ने माननीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री आर. के. सिंह के निर्देशानुसार तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में परियोजना के अंदर एवं सभी आस पास के इलाकों के दैनिक मजदूरी करने वाले ऐसे मजदूर जिनको लॉक डाउन के कारण कार्य न होने से खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गया था उन सभी मजदूरों के प्रत्येक परिवार को परियोजना प्रमुख राजेंद्र प्रसाद अहिरवार, महाप्रबंधक (तपोवन विष्णुगाड एवं लाता तपोवन) के द्वारा 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, आधा किलो गुड एवं स्वच्छता रखने के लिए साबुन दिये गए।

एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट ने इस कार्य के लिए कुल 2 हजार 5 सौ किलो चावल, 5 सौ किलो दालें, 2 सौ पचास किलो गुड एवं 500 साबुनों की खरीद की है। इस कदम के प्रारम्भिक चरण में 500 मजदूरों के परिवार लाभान्वित होंगे। एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधन के अनुसार इस प्रकार के कार्य आगे भी जारी रहेंगे। जिससे जहां तक हो सके स्थानीय मजदूरों का खाद्यान्न संकट दूर करने के प्रयास सतत रूप किए जाते रहेंगे।

इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक, राजेंद्र प्रसाद अहिरवार के अतिरिक्त विभागाध्यक्ष मानव संसाधन एसएस पँवार, परियोजना के मुख्य चिकित्साधिकारी एके टक्कर, अपरमहाप्रबंधक एके महापात्रा, अपर महाप्रबंधक आरके जोशी, उपमहाप्रबंधक एके घिल्डियाल आदि अधिकारी मौजूद थे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here