Home उत्तराखण्ड होलिका दहन के दिन करें भव्य होलिका दहन का आयोजन धर्माधिकारी बद्रीनाथ...

होलिका दहन के दिन करें भव्य होलिका दहन का आयोजन धर्माधिकारी बद्रीनाथ धाम

992
0
SHARE

पहाड़ों में भी होली की धूम दिखाई दे रही है स्थानीय लोग एक स्थान पर इकट्ठे होकर होली के गीत गा रहे हैं और एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं लेकिन इस बार होली के त्यौहार में लोगों को एक ही बात का डर सता रहा है वह है कोरोनावायरस जिसने भारत में कदम पसारने शुरू कर दिए हैं लेकिन अगर हम लोग होलिका दहन को हिंदू रीति रिवाज के साथ मनाए तो इस खतरनाक वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है यह कहना है बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का उनका कहना है कि इस समय पूरे विश्वा के देश चाइना से फैले हुए कोरोनावायरस से परेशान हैं हर किसी को यह लग रहा है कि वायरस किसी भी देश में प्रवेश कर सकता है लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां ऐसी खतरनाक बीमारियों का इलाज किया जा सकता है कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है लेकिन हिंदुस्तान में इस बीमारी का समाधान आसानी से हो सकता है बताया कि हर व्यक्ति को तुलसी की चाय का सेवन करना है साथ ही अपनी रसोई को साफ सुथरा रखना है इसके अलावा भारत देश में हिंदू लोग होलिका दहन को पावन तरीके से मनाएं और गोबर के साथ साथ हवन सामग्री से होलिका दहन करें तो इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है

धर्माधिकारी जी का कहना है कि भारत आयुर्वेदिक शास्त्रों का देश माना गया है हर इलाज की दवा भारतवर्ष में ही खोजी जाती है और हमारे अनेक दिव्य शास्त्र इन बात के प्रमाण है कि हर इलाज के लिए हमारे शास्त्रों का प्रयोग किया जाता है इसलिए उन्होंने कहा कि पूरे देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here