स्थान- सितारगंज
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा आज सीमान्त क्षेत्र बनबसा के दौरे पर पहुँचे। अपने संसदीय क्षेत्र की नेपाल सीमा का सांसद ने स्थानीय अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया। साथ ही सीमान्त क्षेत्र में नेपाल को जोड़ने वाले एशियन हाइवे के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। वही सांसद टम्टा ने नेपाल सीमा पर आवागमन के प्रमुख सेतु के रूप में खड़े ब्रिट्रिश कालीन शारदा बैराज के वर्तमान हालात के बारे में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी भी ली। सांसद ने इस दौरान यूपी सिचाई विभाग के अथिति ग्रह में अधिकारी के साथ सीमान्त क्षेत्र की जनता व व्यापारियों की समस्या भी सुनी। साथ ही समस्याओं के जल्द निस्तारण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। पत्रकारों से रूबरू होते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार उनके संसदीय क्षेत्र की भारत नेपाल सीमा पर ऑल वेदर रोड की महत्वाकांशी योजना पर काम कर रही है। साथ ही भारत व नेपाल को जोड़ने वाले एशियन हाइवे की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इस मामले को लेकर आज उन्हीने स्थानीय जनता,व्यापारियों व अधिकारियों से बात भी की है। जल्द ही भारत की ओर से भी एशियन हाइवे के रूप में नेपाल को जोड़ने वाले एशियन हाइवे के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
Great work! This is the type of info that are supposed
to be shared across the web. Shame on Google for not positioning this put up upper!
Come on over and consult with my web site . Thanks =)
This website was… how do I say it? Relevant!!
Finally I have found something that helped me. Cheers!