औली में आयोजित नेशनल खेलों में जोशीमठ राजीव नवोदय विद्यालय कि छात्र-छात्राओं ने स्कीइंग में प्रतिभाग कर के अपने विद्यालय का नाम रोशन किया राजीव नवोदय विद्यालय में पढ़ रही इन छात्र छात्राओं ने पहली बार उत्तराखंड को स्कीइंग के क्षेत्र में टॉप टेन में लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है जोशीमठ नगर की महक ने स्कीइंग में पहली बार सिल्वर मेडल जीतकर जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन किया इन छात्राओं का कहना है कि अगर भविष्य में इन्हें स्कीइंग का अच्छा प्रशिक्षण और उचित एक्यूमेंट दिए जाएं तो वह अपने राज्य के लिए गोल्ड मेडल भी जीत सकती हैं वहीं उत्तराखंड को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रियांशु का कहना है कि वह भी स्कीइंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और विदेशी धरती पर भी स्कीइंग करके वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं जोशीमठ की कु भारती, कु मानसी, का कहना है कि स्कीइंग के खेल में एक अच्छा खिलाड़ी बनना चाहते हैं उनको सरकार के द्वारा अच्छे एक्यूमेंट दिए जाने चाहिए ताकि वह अच्छा खेल खेल सके और खूब मेहनत करके भारत देश और उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीत सकें इसके अलावा इन छात्राओं का कहना है कि उन्हें विदेशों में भी स्कीइंग करने के लिए मौका मिलना चाहिए ।
वहीं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आलमी राम आर्य का कहना है कि हमारे लिए यह बड़ा ही सौभाग्य है कि हमारे विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे नेशनल खेलों में बचपन से ही प्रतिभाग कर रहे हैं इसलिए विद्यालय परिवार को इन बच्चों पर गर्व होता है उत्तराखंड स्कीइंग कोच अजय भट्ट का कहना है कि
8 फरवरी से 10 फरवरी तक औली में नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों ने अपने प्रयासों से चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया और उत्तराखंड के लिए मेडल भी जीते ,कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है और मेडल जीतकर इन बच्चों ने उत्तराखंड और जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भविष्य में इसी प्रकार से सभी स्थानीय बच्चों को स्कीइंग का अच्छा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि हमारे बच्चे उत्तराखंड राज्य के लिए गोल्ड मेडल जी सकें साथ की अजय भट ने कहां की पहली बार गढ़वाल मंडल विकास निगम के द्वारा बच्चों को अच्छे एक्यूमेंट दिए गए है और औली में स्कीइंग के लिए अच्छा स्लोप भी है बस एक अच्छा विदेशी कोच मिल जाए तो बच्चे और अच्छा प्रयास कर सकते हैं साथ ही अजय भट्ट ने कहा कि सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वे आने वाले समय में अपने बच्चों को औली में स्कीइंग के लिए अवश्य भेजें ताकि एक अच्छा प्रयास करके स्कीइंग खिलाड़ियों को तैयार किया जाए
Great beat ! I would like to apprentice whilst you amend your website, how can i subscribe for a weblog web site?
The account aided me a appropriate deal. I were a little bit familiar of this your broadcast provided shiny transparent
idea