जोशीमठ के सतीशचंद्र कपरूवाण को सराहनीय कार्यो के लिऐ भारत सरकार ने भारतीय पुलिस पदक से सम्मनित किया है । सतीश कपरूवाण जोशीमठ नगर के औली रोड चौडारी गांव कें निवासी है । सतीश वर्तमान में भारत सरकार कें गृह मंत्रालय में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैँ । उनकी बेहतर पुलिस सेवाओ को देखते हुए महाराष्ट के पुणे शहर में हुए तीन दिवसीय अखिल भारतीय पुलिस महा सम्मेलन 2019 के आयोजन में भारत के गृह मन्त्री अमित शाह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । बता दें कि सतीश चन्द्र कपरूवाण मूल रूप से पैनखंडा जोशीमठ के हैँ और प्राथमिक से लेकर इंटर्मीडियेट की पढ़ाई जोशीमठ से की है । स्नातक की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से हूई है तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से तकनीकी शिक्षा भी ली । खेलों में रुचि होने के कारण वालीबाल में गढ़वाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व किया जिसके चलते खेल कोटे से गृह मंत्रालय में नियुक्त हुए । इनके पिता स्वर्गीय भोला दत्त कपरूवाण किसान थे और माता गृहणी हैँ । भारतीय पुलिस पदक मिलने के बाद जोशीमठ क्षेत्र में और चमोली में खुशी का माहौल है ।
These internet sites may well not be regulated and governed by US regulatory bodies, buut the regulatory bodies in their regions oversee them.
Also visit my blog post … 안전놀이터