Home उत्तराखण्ड कोतवाली में एक्सीडेंट व नशे को लेकर बैठक

कोतवाली में एक्सीडेंट व नशे को लेकर बैठक

326
2
SHARE

स्थान- सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज कोतवाली में सड़क दुर्घटनाओं व युवाओ में बढते नशे को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगो व डंपर स्वामियों के साथ कोतवाल सलाऊद्दीन ने की एक बैठक।उनका कहना था कि सड़क दुर्घटनाओ को कैसे किया जाए कम तो वही युवाओ के नशे को भी कम करने के लिए क्या-2 उठाये जाए कदम इन दोनों मुद्दों पर सभी लोगो से ली गयी राय।                कोतवाली सितारगंज में क्षेत्र में बढते एक्सीडेंटो को लेकर व युवाओ में बढते नशे के कारोबार को लेकर कोतवाल सलाऊद्दीन ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों व डंपर स्वामियों के साथ बैठक की है।उनका कहना था कि कोतवाली में क्षेत्र के गणमान्य लोगों प्रतिनिधियों व क्षेत्र के डंपर स्वामियों के साथ एक बैठक करके कहा गया है कि एक्सीडेंट कैसे कम किये जा सकते है क्योंकि नशे में एक्सीडेंट होना दोनो ही आपस मे एक दूसरे से ताल्लुक रखते है। ऐसे में नशे को कैसे कम किया जाए इसके लिए हमारे द्वारा धार्मिक प्रतिनिधियों से सहयोग लेने के लिए भी खाका तैयार किया गया है।आपस मे एक दूसरे से भी राय मांगी गयी।इसीको लेकर हम लोग काम करेंगे जिससे एक्सीडेंट कम हो सके व नशे से छुटकारा मिल सके। इसपर डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह दीपा ने कहा कि डंपर स्वामियों को कोतवाली में हुई बैठक में बुलाया गया था जिसमे सड़क एक्सीडेंटो को लेकर कोतवाल से चर्चा हुई है। जिसमे एक्सीडेंटो को कैसे कम किया जाए।

 

2 COMMENTS

  1. My brother recommended I might like this blog. He was once totally right.
    This put up truly made my day. You can not imagine simply how much time I had spent for this information! Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here