Home उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एवं अनिल बलूनी के...

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एवं अनिल बलूनी के गांव पहुंचकर इगास पर्व को मनाया

420
1
SHARE

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी के जिला पौड़ी में स्थित पैतृक गांव नकोट में आज इगास-बग्वाल धूमधाम से मनाई..
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एवं अनिल बलूनी के गांव पहुंचकर इगास पर्व को मनाया।

गांव के लोगों के साथ पारंपरिक गीतों का आनंद लिया साथ ही पारंपरिक नृत्य में झूमे भी।
इगास पर्व पर बने पहाड़ी व्यंजन एवं अरसे का स्वाद भी लिया।सांसद अनिल बलूनी जी के गांव में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला ऐसा लगा जैसे गांव में रौनक वापस लौट चुकी है। रीति-रिवाजों के अनुसार गाय माता की पूजा कर हाथ पर बंधे हुए रक्षा सूत्र को गाय की पूंछ पर बांधकर  सुख समृद्धि की कामना भी की।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की विधानसभा सीटों की चिंता के समाधान को लेकर सांसद अनिल बलूनी जी द्वारा चलाए गए मेरा गांव मेरा वोट  अभियान में अपनी भागेदारी ज़रूर निभाए।
उत्तराखंड के सभी प्रवासीयों से आह्वान किया कि अपने गांव अवश्य आएं एवं अपनी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को ना छोड़े।
उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

1 COMMENT

  1. I like the valuable information you provide in your articles.
    I will bookmark your weblog and check again here frequently.
    I am quite certain I’ll learn many new stuff right here!
    Good luck for the next!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here