त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। अंतिम चरण में नारायणबगड, थराली तथा देवाल ब्लाक के 187 मतदेय स्थलों पर 16 अक्टूबर को मतदान होगा। थराली ब्लाक में 56, नारायणबगड में 82 तथा देवाल में 49 मतदेय स्थल बनाए गए है। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन एवं 22 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा के कडे़ इंतेजाम भी किए गए है। अंतिम चरण के चुनाव के लिए 14 मतदेय स्थलों को संवेदनशील तथा 12 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। रिटर्निंग आॅफिसर की निगरानी में सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा चुका है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में धारा-144 प्रभावी की गई है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता भी लागू है। कहा कि किसी भी दशा में मतदेय स्थल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का प्रचार न करें और न ही समूह बनाकर एकत्रित रहे। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में घेस, पिनांउ, बलाण, हिमनी, लोल्टी, सवाड़, चोटिंग, सेरीगाड, झलिया, तोरती, हरमल मतदेय स्थल शैडो एरिया में है। इन मतदेय स्थलों पर संचार सुविधा के लिए सुरक्षा दल के पुलिस अधिकारियों को वायरलेस सेट दिए गए है।
आखरी चरण में जिला पंचायत के 07 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है। इनमें थराली ब्लाक में सूना, चैण्डा, देवाल ब्लाक में हाटकल्याणी, सवाड तथा नारायणबगड ब्लाक में कोठली, छेकुडा व विनायक शामिल है। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य के 66 पदों पर निर्वाचन होना है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए थराली में 23, नारायबगड में 23 तथा देवाल में 20 पदों पर निर्वाचन होना है। नारायणबगड में दो क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित है। इसके अलावा थराली में 39, नारायणबगड में 56 तथा देवाल में 43 ग्राम प्रधान पदों पर भी चुनाव होगा।
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में थराली की 48 ग्राम पंचायतों में 56 मतदेय स्थल बनाए गए है। यहाॅ पर 11649 पुरूष व 11791 महिला सहित कुल 23440 मतदाता पंजीकृत है। नारायणबगड में 79 ग्राम पंचायतों में 82 मतदेय स्थल बनाए गए है। यहाॅ पर 13585 पुरूष व 14579 महिला सहित कुल 28164 मतदाता पंजीकृत है। जबकि देवाल ब्लाक की 46 ग्राम पंचायतों में 49 मतदेय स्थल बनाए गए है। यहाॅ पर 10499 पुरूष व 10169 महिला सहित कुल 20668 मतदाता पंजीकृत है।
It’s very easy to find out any matter on net as compared to books,
as I found this post at this web site.